मुख्यालय से सुमेरपुर लाई टीम
दर्ज कराया गया मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बांदा की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में छापा मारकर सीएमओ कार्यालय के लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को 21 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करके थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाद में टीम ने ऑपरेटर को रिहा कर दिया।
टीम के प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि मुख्यालय की रमेडी मोहाल में ओम टेंट हाउस के पीछे रहने वाले उदय नारायण साहू ने शिकायत की थी कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक पुष्पेंद्र सिंह चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर उससे 21 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगो हाथों लिपिक पुष्पेंद्र सिंह के साथ ऑपरेटर दीपक यादव को दबोचा था। बाद में टीम ने दीपक यादव को दोषी नहीं पाए जाने पर थाने से रिहा कर दिया। टीम के हिरासत में मौजूद लिपिक ने बताया कि रिश्वत का रुपया में पचास फीसदी नोडल अधिकारी को,चालीस फ़ीसदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया जाता है। टीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

