भरुआ सुमेरपुर। केन नदी की बाढ़ का पानी चंद्रावल नदी में घुसने से सर्वाधिक नुकसान कैथी गांव के किसानों को हुआ है। साथ ही मौहर कैथी मार्ग में पानी भर जाने से तीन दिन गांव का संपर्क अन्य गांवों से कटा रहा। हाई टेंशन लाइन के तार खंभे पानी में डूब जाने से आपूर्ति ठप रहने से गांव वासी परेशान रहे।
कैथी के प्रधान अरिमर्दन सिंह ने बताया कि केन नदी की बाढ़ का पानी चंद्रावल नदी में आने से कैथी के किसानों की हजारों बीघे में बोई ज्वार, अरहर,तिल, उड़द की फसलें नष्ट हुई है। बाढ़ का पानी मौहर कैथी मार्ग में भर जाने से तीन दिन आवागमन ठप रहा है। लोग बांदा जनपद के जसपुरा से होकर सुमेरपुर हमीरपुर जाने को मजबूर होते रहे हैं। पारा सब स्टेशन से आई हाई टेंशन लाइन के तार खंभे डूब जाने से गांव की आपूर्ति पिछले चार दिनों से ठप है।

