भरुआ सुमेरपुर। घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दो पक्ष बांकी मार्ग में बरसते पानी के मध्य झगड़ गए। चार महिलाओं एवं दो युवकों के मध्य जमकर मारपीट हुई। दोनों बाद में थाने पहुंचे। यहां पर बाद में दोनों पक्षों ने सुलह कर ली।
बसंत नगर निवासी उमेश पाल एवं रिशू सिंह के मध्य दरवाजे के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर विवाद हो गया। उमेश पाल ने रिशु सिंह को थप्पड़ जड़ दिए और बांकी मार्ग किनारे धर्मेंद्र यादव की दुकान के बाहर आकर बैठ गया। रिशू ने घर पहुंचकर यह बात अपनी मां और बहनों को बताई। इस पर सभी तैश में आ गए और हाथ में डंडा लेकर उमेश को ढूंढते सड़क तक आ गये। दुकान के बाहर उमेश को बैठा देखकर चारों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसकी भनक उमेश की मां को लग गई और वह भी मौके पर आ धमकी। पुत्र को पिटता देखकर वह आपा खो बैठी और रिशू की मां के साथ उसकी बहनों को जमकर धोया। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों के मध्य सुलह करा दी।

