रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पचखुरा सुरौली मार्ग में पत्योरा पंप केनाल की वर्षों से टूटी पड़ी पुलिया मौत को दावत दे रही है। शिकायत के बाद सिंचाई विभाग पुलिया का निर्माण नहीं कर रहा है।
पचखुरा सुरौली मार्ग में पत्योरा पंप केनाल की पुलिया की एक दीवार वर्षों पूर्व किसी वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब से यह पुलिया टूटी पड़ी हुई है। कई मर्तबा लोग इससे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सुरौली बुजुर्ग निवासी बसपा नेता प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद ने बताया कि वह सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बाद भी पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस पुलिया का नए सिरे निर्माण होना जरूरी है। पंप केनाल के अवर अभियंता राहुल प्रकाश ने बताया की पुलिया टूटी हुई है। लेकिन इसका निर्माण विभाग ने कराया था या पीडब्ल्यूडी ने यह जानकारी उन्हें नहीं है। वह रिकॉर्ड देखकर ही सही बात बता पाएंगे। अगर पुलिया उनके विभाग की है तो जल्द ही एस्टीमेट पास कराकर निर्माण कराया जाएगा।

