रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के उद्योग नगरी में चाय पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90% से ज्यादा अंक हासिल करके घर परिवार का नाम रोशन किया है।
कस्बे के उद्योग नगरी में शिवा शिवहरे चायपान की दुकान है। उनकी पुत्री कशिश शिवहरे मुख्यालय के सरदार पटेल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा है। मंगलवार को घोषित परिणाम में कशिश ने 90% अंक प्राप्त करके घर परिवार का नाम रोशन किया है। कशिश ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता शिवा शिवहरे, मां नीलम शिवहरे को देते हुए कहा कि उसका डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का सपना है।

