रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र के ग्राम सिलौली में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इस घटना से मृतका के मासूम बच्चों रो रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम सिलौली निवासी लक्ष्मी 25 वर्ष पत्नी अखिलेश यादव का शव बुधवार को उसके घर में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। मामले की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव का निरीक्षण करते हुए उसके शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के समय मृतका का पति मजदूरी के लिए घर से बाहर था और उसके मासूम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। मृतका अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गई है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

