हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बांदा मार्ग में जनपद सीमा पर इसूली गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को बचाने में आगे जा रहे ऑटो से टकरा गई। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं।
बांदा पुरवा से सुनील कुमार वर्मा की बारात 17 मई को टेढ़ा गांव निवासी राकेश वर्मा के यहां आई थी। 18 मई को करीब 4 बजे बारात की बोलेरो वापस बांदा लौट रही थी। बोलेरो में दूल्हे का चाचा जयराम 50 वर्ष, ताऊ शिवकुमार 65 वर्ष सहित अन्य लोग बैठे थे। वहीं कस्बे से सवारियां लेकर ऑटो चालक खपटिहा खुर्द निवासी रामविकास 32 वर्ष गांव जा रहा था। इसूली गांव के समीप बांदा बॉर्डर पर बोलेरो बाइक सवार किशन 28 वर्ष निवासी झींझक कानपुर को टक्कर मारकर आगे जा रहे आटो से जा भिड़ी। इस घटना में ऑटो सवार इंद्रेश 42 वर्ष निवासी खपटिहा खुर्द एवं ऑटो चालक रामविकास गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
