प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता में अंकिता ने पाया प्रथम स्थान


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ओम हरिहर महाविद्यालय में प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता का आयोजन करके सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी ओम हरिहर महाविद्यालय में प्रतिभा उन्नयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कई इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया। प्रतियोगिता में कस्बे के मधु महाराज इंटर कॉलेज की छात्रा अंकिता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर एमजीएम इंटर कॉलेज की छात्रा हिमांशी सिंह ने रही। इनको ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर केपी इंटर कॉलेज की छात्रा अंकिता रही। इन्हें भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा 10-10 छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की छात्रा सुहानी धुरिया एवं वर्तिका को उनकी उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया। केपी इंटर कॉलेज, एमजीएम, श्री गायत्री विद्या मंदिर, मधु महाराज इंटर कॉलेज, दुलीचंद पाल, आदर्श पब्लिक एकेडमी,मौनी बाबा वीरभूमि, गायत्री बालिका इंटर कॉलेज के सर्वाधिक अंक लाने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विद्या वर्मा ने कहा कि छात्राओं को खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। समारोह को महाविद्यालय के प्रबंधक शिव प्रकाश सिंह सेंगर, डॉ.शक्ति गुप्ता, प्राचार्य डॉ. एसपी गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी कॉलेजों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों,शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *