रियल मीडिया न्यूज
राठ हमीरपुर। आज दिनदहाड़े नवीन गल्ला मंडी से लौट रहे किसान के पास से उसके ही परिचितों ने लगभग साढ़े 3लाख रुपए, जंजीर और मोटरसाइकिल छीन ली।पीड़ित ने अपनी तहरीर कोतवाली राठ में दी।उसके बाद छिनेति करने वालों को पुरुष सक्रियता से तलाश रही है। मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है।
पीड़ित यशवेंद्र राजपूत पुत्र रनमत सिंह राजपूत निवासी ग्राम पहरा थाना जरिया ने कोतवाली में दी गई तहरीर द्वारा बताया कि आज दिन में लगभग 1:30 बजे वह बया रामपाल बरहरा वाले के यहां से मसूर 332848 रु o लेकर मंडी से निकला। बाहर चंद कदमों पर मन्नीलाल पेट्रोल पंप के पास पहले से दो मोटर बाइक लिए शिवनाथ राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी इटैलियाबाजा थाना जरिया, कपिल राजपूत पुत्र अज्ञात निवासी गिरवर थाना मझगवां तथा तीन अज्ञात ने मुझे रोका और बहस करने लगे और उन लोगों ने मेरे गले से सोने की जंजीर तथा 332848 रु और मोटरसाइकिल U P 91K 6090 छीन ली। जिसे लेकर वह राठ नगर की ओर भाग गए। तहरीर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल ही पुलिस बल छिनेती करने वालों को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए रवाना हो गया है।
