अतरैया के कम्पोजिट विद्यालय में गंदगी देख भड़के ब्लॉक प्रमुख लगाई फटकार


० ब्लॉक प्रमुख व पूर्व एबीएसए ने किया था निरीक्षण
० चार शिक्षकों की अनुपस्थिति पर रजिस्टर में लगाए हैं प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं बनाये हस्ताक्षर
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख ने अतरैया के कम्पोजिट विद्यालय का खंड विकास अधिकारी के साथ मिलकर औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई। इसके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया था जिसमें चार शिक्षक अनुपस्थित थे उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाकर सीन लिखकर तारीख डाल दिया लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ब्लॉक प्रमुख ने रजिस्टर की वीडियो एवं फोटो ग्राफी कराकर सबूत के तौर में रखा है। कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया है।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रंजीत सिंह यादव के साथ कम्पोजिट विद्यालय अतरैया का 11:00 के बाद औचक निरीक्षण किया। विद्यालय प्रांगण में गंदगी का साम्राज्य पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और सफाई कर्मी को साफ सफाई के उपकरण आदि लाने के लिए धनराशि दी। इसी तरह एक अनुदेशक को गंदे मैले कुचले कपड़े देखकर नए कपड़े खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि उनके पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने निरीक्षण किया था। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर में चार शिक्षकों अनुपस्थित करने के बजाय उनके नाम के सामने प्रश्नवाचक चिन्ह अंकित करके सीन करके दिनांक डाला है लेकिन हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होंने बताया की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *