स्कूल जाते समय छात्रा ने अपहरण के प्रयास की बताई घटना


पुलिस ने जांच में माना झूठी है कहानी
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सुबह घर से स्कूल जा रही कक्षा 6 की छात्रा को अज्ञात साधु वेशधारी दो लोगों ने पुरानी गोश्त मंडी के पास हाथ पकड़कर बाइक में बैठाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर दोनों मौके से भाग निकले। छात्रा ने घर वापस जाकर घटना से परिजनों को अवगत कराया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं लेकिन घटना संदिग्ध मान रही है।
कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी सुरेंद्र वर्मा की पुत्री लक्ष्मी कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में कक्षा 6 की छात्रा है। शनिवार को सुबह यह 7.30 बजे वह स्कूल जा रही थी। स्कूल जाने का उसका पहला दिन था। उसका अभी तक दाखिला भी नहीं हुआ है परिजनों ने केवल टीसी जमा कराई है।
छात्रा ने बताया कि वह जैसे ही रामलीला मैदान मार्ग में घुसकर गोश्त मंडी की तरफ स्कूल जाने के लिए बढी। तभी दो साधुवेशधारी लोगों ने उसका हाथ पकड़कर बाइक में बैठाने का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर वह लोग भाग गए। इस घटना के बाद छात्रा डरी सहमी घर पहुंची और घटना से परिजनों को अवगत कराया। परिजन छात्रा को लेकर थाने आए। साथ ही डायल 112 को भी अवगत कराया। छात्रा के अपहरण के प्रयास की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गहनता के साथ छानबीन की और आसपास व्यावसायिक भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि छात्रा सरकारी स्कूल के बजाय निजी शिक्षण संस्थान में दाखिला कराना चाहती है। इस वजह से उसने अपहरण के प्रयास की झूठी कहानी परिजनों को बता दी है। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *