रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। एंबुलेंस चालकों की कार्यशाला आयोजित कर जिला प्रभारी व प्रोग्राम मैनेजर ने बरसात के मौसम में किस तरह से एंबुलेंस संचालन करना है इसकी जानकारी दी गई।
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यशाला में जिला प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एंबुलेंस चालकों को बरसात के सीजन में किस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मरीज को सकुशल अस्पताल पर पहुंचने के लिए क्या कार्य करना है इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बरसात में गांव की गलियां कीचड़ आदि से भर जाती है तो एंबुलेंस कहीं पर फंसे न इस पर पहले से ही ध्यान रखना पड़ेगा और मरीज को गांव की गलियों में उनके घर से निकालकर एंबुलेंस तक पहुंचाना भी मुश्किल भरा काम होता है। लेकिन इन सभी कार्यों को कुशलता पूर्वक किया जाना है।प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव ने कहा कि मरीज को अस्पताल पहुंचना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।इसलिए बरसात में सूझबूझ से काम लेना पड़ेगा। बरसात में रास्ते फिसलन भरे हो जाते है। एंबुलेंस न फिसले इसके पर विशेष ध्यान रखना होगा। इस मौके पर पायलट सुनील कुमार,विकास, सुनील यादव, सुनील, सत्यवीर, दीपक,
ईएमटी अभिषेक, विनय राहुल, प्रदीप सहित सभी पायलट एवं ईएमटी मौजूद रहे।

