केबिल शिफ्ट करते समय खंभा टूटा लाइन मैन की छज्जे से दबकर मौत


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। वार्ड संख्या 12 चांद थोक में लाइन ठीक करने के लिए खंभे में चढ़े संविदा लाइनमैन के खंभे से केबिल उतरते समय टूट कर छज्जा में गिरने से लाइनमैन दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
बिवांर थानाक्षेत्र के मवईजार गांव निवासी अशोक कुमार प्रजापति (38) विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पद पर लाइनमैन था। बृहस्पतिवार को यह अपने साथी अनिल कुमार,लालमन,शरीफ के साथ अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी के कहने पर कस्बे के वार्ड संख्या 12 चांद थोक में मनोज पालीवाल के घर के समीप विद्युत पोल पर चढ़कर केबिल को टाइट कर रहा था। जैसे ही इसने खंबे से केबिल हटाई,खंभा टूटकर मनोज पालीवाल के मकान के छज्जे में जा गिरा। इस घटना में लाइनमैन छज्जे और खंभे के मध्य दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मी इसे उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल ले जाते समय इसकी रास्ते में मौत हो गई। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी आशा देवी, पुत्र अंश व आयुष को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चर्चा है कि विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। क्योंकि विद्युत पोल पूर्व से ही क्षतिग्रस्त था। इसलिए उसे केबिल हटा कर दूसरे खंभे में शिफ्ट करने का कार्य कराया जा रहा था। घटना के बाद अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *