मतदाता सूची में गडबड़ी को लेकर सपा महिला सभा ने सौंपा ज्ञापन


रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।नीलम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की विधानसभाओं में मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति, बघेल आदि के नाम बड़ी संख्या में काटे जाने की लिखित शिकायत की गई थी। सपा द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18 हजार वोट काटे जाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सपा समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटे जाने से मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़ा हो रहा है। ज्ञापन देकर मांग की गयी है कि मतदाताओं के काटे गए नाम की शपथ पत्र सहित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए जिससे भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया न जा सके। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष इदरीश खान, मुन्नीलाल निषाद प्रदेश सचिव, रामप्रकाश प्रजापति पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा, राजपूत चंद्रवती वर्मा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा राठ, युगांक मिश्रा, लाला प्रधान, राघवेन्द्र यादव, सैयद उमर, अनार सिंह यादव, मानसिंह यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा, मोहम्मद सलीम, गोकुल राजपूत, सूर्यप्रताप यादव, अनीता प्रजापति, छाया प्रजापति, रानी कुशवाहा, रूबी राजपूत, नीतू राजपूत, कविता वर्मा, प्रीति राजपूत, सोनम राजपूत, कीर्ति यादव, कमला, जानकी कुशवाहा, रीना कुशवाहा, मुलिया वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, अवधेश प्रताप, मुसाहिब बेग, रामखिलावन प्रजापति, शशिकांत राजपूत, मुहम्मद जुनैद, मुलायम सिंह लोधी, कामता राजपूत, ब्रजभूषण यादव, सूर्या यादव, अनुराग यादव सहित अनेक सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *