भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के कैथी गांव में बुधवार को एक युवक युवती को पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान रंगेहाथों पकड़ लिया गया। जिस पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें शाम को चौकी में बुलाया। लेकिन वह चौकी जाने के बजाय युवक गांव से गायब हो गया। जिसका गुरुवार को सुबह जसपुरा थानाक्षेत्र में पेड़ से लटकता शव मिला है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
कैथी गांव निवासी सुनील कुशवाहा (20) बुधवार को गांव में ही पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में युवती के साथ घुसा था।जिसे मकान मालिक ने उसे देख लिया और पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने इन दोनों को चौकी पर बुलाया। लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई यह दोनों चौकी नहीं पहुंचे। इसके बाद शाम को युवक सुनील कुशवाहा गांव से गायब हो गया। उसके गायब होने पर परिजन तलाश करते रहे।लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार को सुबह उसका शव जसपुरा थानाक्षेत्र के रामपुर मौजे में एक पेड़ में लटकता मिला था।जसपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कैथी चौकी इंचार्ज राजेश कुशवाहा ने बताया कि किसी ने डायल 112 को सूचना दी थी कि एक मकान में युवक युवती घुसे हुए है। पीआरवी ने उन्हें मौखिक घटना को बताया।इस पर वह दोनों पक्षों को शाम को चौकी में बुलाया था।लेकिन बारिश होने के कारण कोई नहीं आया। बताया कि सुबह जानकारी हुई कि युवक ने आत्महत्या कर ली है।मामले की जांच की जा रही है।
