भरुआ सुमेरपुर। हाईवे पर फैक्टरी एरिया के समीप बुधवार को पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई।
मुस्करा थानाक्षेत्र के हुसैना गांव निवासी अजय यादव (25) कस्बे के फैक्टरी एरिया में रहकर किसी का वाहन चलाता था। बुधवार की रात करीब 11:30 बजे वह हाईवे किनारे पैदल जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी के सिपाहियों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इस मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक दो भाई एवं दो बहनों में दूसरे नंबर का था। मृतक अपने पीछे पिता तुलसीदास उर्फ राजू यादव,मां छुन्ना देवी एवं भाई बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
