राठ/हमीरपुर।भारत उद्योग व्यापार मंडल ने जिला मुख्यालय में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि अंबेडकर चौराहे से अम्बे पैलेस तक जाने वाली सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। उप जिलाधिकारी राठ द्वारा इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब है। अक्सर घंटों बिजली बाधित रहती है, वहीं स्मार्ट मीटर ने उपभोक्ताओं की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। ₹500 का बिल आने पर स्वतः कनेक्शन कट जाना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या है, जबकि पुराने बकाया बिलों का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
इसके अलावा, विवार से मौदहा मार्ग पर स्थित थाने के पास सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे राहगीरों और बाजार आने-जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल ने मांग की है कि इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए ताकि नगर व क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
