
राजकीय महाविद्यालय में अंबेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 से 28 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.विद्या वर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।प्रार्थना सभा के बाद छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। संचालन करते हुए नरेंद्र देव चौधरी ने डॉ.आंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने बाबा साहेब के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन अनुकरणीय है। इस अवसर पर ओम प्रकाश,मीरा गुप्ता,देवेंद्र चौहान,आशीष, राममूर्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता,पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रदीप कुमार एवं पोस्टर एवं पेंटिंग में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



