सोफिया कुरैशी एवं व्योमिका सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी पर भड़के पूर्व सैनिक,जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग


रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय देकर आतंकी अड्डों को नष्ट करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो में जाति लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से नाराज पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली दो महिला अफसर की फोटो सोशल मीडिया में लगाकर दोनों की फोटो में जाति लिखकर अमर्यादित टिप्पणी कस्बे के गुरगुज थोक निवासी रविंद्र कुमार भारतवंशी ने विगत दिवस की थी।इसके साथ हीं तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को मूर्खो की टोली बताया है। इन्हीं टिप्पणियों से नाराज होकर सुमेरपुर कस्बे के पूर्व सैनिक रामनाथ यादव,अमर सिंह, देवीचरण यादव,सत्यदीप सिंह, रमेशचंद्र,सुल्तान सिंह,वरदानी पाल, श्रीपाल यादव आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है वह धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *