डीएम एसपी ने मीटिंग कर ड्यूटी की समझाई जिम्मेदारी
फोटो
भरुआ सुमेरपुर। तीजा मेला के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम बांदा राजेश एस ने शाम को पशु बाजार मेला मैदान एवं हरचंदन तालाब, छोटी बाजार का भ्रमण करके मेला एवं शोभायात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं स्टेशन मार्ग में गीता वाटिका में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग करके सुरक्षा कर्मियों के साथ मेले में तैनात अधिकारियों को मेले की सुरक्षा,यातायात व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। कहा कि मेले को।सकुशल संपन्न कराने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। मंगलवार से शुरू हो रहे हैं तीन दिवसीय ऐतिहासिक तीजा मेला को संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। सोमवार को शाम चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी राजेश एस ने कस्बे का भ्रमण करके पशु बाजार मेला मैदान,छोटी बाजार, नागनाथन के लिए सजकर तैयार हरचंदन तालाब का जायजा लिया। उन्होंने आयोजकों से बातचीत करके जानकारियां ली। और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा, एएसपी मनोज कुमार गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद,सीओ सदर राजेश कमल,बीडीओ विपिन कुमार,ईओ दिनेश चंद्र आर्य,थानाध्यक्ष अनूप सिंह,मेला कोतवाल रामकुमार यादव,मेला प्रबंधक सौमित्र सिंह, श्रीकृष्ण लीला तीजा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश दीक्षित, कुंजबिहारी पांडे,संजीव पांडे आदि मौजूद रहे।

