भरुआ सुमेरपुर। ब्लाक कार्यालय के बाहर घूम रहे अन्ना साड़ ने दुकानदार को मारकर घायल कर दिया। इस घटना में दुकानदार का बाया हाथ टूट गया है।
कस्बा निवासी नत्थू साहू की ब्लाक गेट के बाहर चाय पानी की दुकान है। बीती रात दुकान के बाहर एक अन्ना साड़ आकर खड़ा हो गया था। दुकान के बाहर गंदगी न पैदा न करें यह सोचकर दुकानदार ने जैसे ही छड़ी उठाई साड़ भड़क गया और दुकानदार को पट दिया। जिससे दुकानदार घायल हो गया। इस घटना में दुकानदार का बायां हाथ टूट गया है।

