रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत इंगोहटा के मुख्य बाजार प्रांगण, रामलीला मैदान और कोआपरेटिव मैदान तथा यहां से होकर गुजरने वाला संपर्क मार्ग बदहाल हालत में है। बरसात के चलते यह पूरा क्षेत्र कीचड़ और गड्ढों में गंदे पानी से भर गया है। यह रास्ता रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, पालीवाल इंटर कॉलेज, सहकारी समिति सहित अन्य विद्यालयों में जाने का मुख्य संपर्क मार्ग भी है। प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक, किसान और स्थानीय लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते हैं। लेकिन कीचड़ और जलभराव के कारण उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ता है। दोपहिया वाहन अक्सर इस मार्ग पर फिसल कर गिर जाते हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है। किसान को खाद, बीज लेने सहकारी समिति जाते समय भारी परेशानियां होती हैं। समाजसेवी बीडी प्रजापति ने बताया कि यह कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है। कई बार जिम्मेदार लोगों को बताया गया, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। शाम को यह पूरा मैदान अन्ना जानवरों का रैन बसेरा बन जाता है। सड़क पर जानवरों के जमावड़े के कारण राहगीरों का निकलना दूभर हो जाता है। क्षेत्र में भीषण दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है।


