भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के पंधरी गांव में एक वृद्ध ने बीमारी के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन इसको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पंधरी गांव निवासी प्रहलाद प्रजापति (85) आंखों की बीमारी से परेशान रहता था। जिसने बुधवार को दोपहर में घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन इसको जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
