रियल मीडिया
भरुआ सुमेरपुर। तीन वर्ष पूर्व सीसी मार्ग का निर्माण कराने के बाद बस्ती के अंदर स्वीकृत नाला न बनाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर नाला निर्माण कराने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
सोमवार को देवगांव के प्रधान जितेंद्र कुमार आदि ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव को पंचायत भवन में रोककर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने देवगांव से सुमेरपुर कस्बे तक सीसी मार्ग का निर्माण कराया था। देवगांव में बस्ती के मध्य एक किलोमीटर दायरे में दोनों तरफ नाला निर्माण प्रस्तावित था लेकिन लोक निर्माण विभाग तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी नाला निर्माण नहीं करा सका है। इससे बस्ती का पानी बस्ती के अंदर ही ठहर रहा है और तमाम बीमारियां पैदा हो रही हैं। साथ ही बरसात में पानी घरों में घुसने की आशंका है। ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख से नाला बनवाये जाने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

