राठ——जनपद के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नहर किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया।देखते ही देखते लोगो का हुजूम एकत्रित हो गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से निकाल कब्जे में लेकर जांच पडताल कर में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसवारी के निकट निकली नहर किनारे बीती रात्रि पानी मे एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया।शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया।सूचना पर मुस्करा कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से निकाल कब्जे में ले ग्रामीणों से शिनाख्त कराई गई।जिसकी शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसवारी निवासी खरिश कुमार पुत्र हरि सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई।पुलिस द्वारा जांचपड़ताल में पूछताछ के दौरान मृतक के पिता हरि सिंह व पुत्र सचिन ने बताया कि पिता शराब पीने के आदी थे।
उन्होंने बताया कि घटना के एक दिवस पूर्व 26 मई की रात्रि 9 बजे पुत्र सचिन से बात हुई थी और मृतक द्वारा सुबह आने की बात कही थी। जब मृतक सुबह नही आया तो उसकी परिजनों द्वारा खोज बीन की जा रही थी।मृतक अक्सर बिना बताए घर से अक्सर चले जाया करते थे औऱ कुछ समय पश्चात वापिस घर आते थे।पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल दौरान प्रथम दृष्टया मौत का कारण नहर के पानी मे डूबने से होना प्रतीक होता है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत होने की पुष्टि ज्ञात हो सकेगी।
