रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। एक सप्ताह आई आंधी से इटरा से लेकर रोटीराम टीला तक क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को विभाग अभी तक ठीक नहीं करा सका है।इससे रोटीराम टीला के बाग में लगे फलदार एवं औषधि पौधे सूखने लगे है।
रोटीराम टीला के महंत जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि बीते 22 मई की रात आई आंधी से इटरा से टीला तक छह से ज्यादा विद्युत पोल टूट गए थे।विद्युत आपूर्ति ठप होने से वहां बगीचे में लगे करीब 200 फलदार एवं औषधि पौधे सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। अवर अभियंता विद्युत कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दैवीय आपदा के तहत एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृत होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
