घाटमपुर (कानपुर)। रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सजेती थानाक्षेत्र के कानपुर सागर राजमार्ग पर स्थित अलियापुर गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
साढ थानाक्षेत्र के शूलपुर गांव निवासी नितिन उर्फ मोहित सचान (25) अविवाहित था। उसके पिता का निधन हो चुका है। मां भी मानसिक बीमार रहती है। युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस के अनुसार उसने अपनी तीन बीघे जमीन भी बेच डाली थी। उसका अज्योरी गांव में आना जाना रहता था।
रविवार को भी वह अज्योरी से घाटमपुर की ओर बाइक से जा रहा था। तभी अलियापुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल घाटमपुर ले जाया गया। जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक अपराधिक किस्म का था। सजेती पुलिस उसे एक बार आर्म्स एक्ट में जेल भी भेज चुकी थी। साथ ही वह शराब का भी लती था।
