रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। सदर कोतवाली की मेरापुर गांव में विधवा के दिनदहाड़े पत्थर से सिर कूचकर नहर किनारे खेतों में हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा मौके पर पहुंची और सदर कोतवाल के साथ सीओ सदर को जल्द खुलासे का निर्देश दिया। चर्चा है कि हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है।
शहर के गौरा देवी मुहाल के निवासी सरिता निषाद 35 वर्ष का शव मेरापुर गांव के आगे सिंह महेश्वरी मंदिर के समीप नहर के पास खेतों में रक्त रंजित हालत में पड़ा पाया गया। महिला का हत्या पत्थर से सिर कूचकर की गई। मृतका के पति की मौत पूर्व में हो चुकी है। इसके 6 वर्षीय पुत्री है। इसके सर से पिता के बाद मां का साया भी उठ गया है। घटना की सूचना पाकर कोतवाल राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारी को अवगत कराया। हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा है। एसपी ने मातहतों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं चर्चा है की विधवा की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

