रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पति को बगैर बताए घर से गांव आ रही महिला की संदिग्ध हालत में रास्ते में मौत हो गई। महिला का तथाकथित प्रेमी शव को गांव लेकर पहुंचा और सड़क हादसा बता कर उसको घर के बाहर छोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर गांव आए पति ने प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने तथाकथित प्रेमी को हिरासत में लिया। लेकिन घटना स्थल गैर जनपद होने के कारण रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। पति शव को लेकर जसपुरा थाने पहुंचा है। जसपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज का आश्वासन दिया है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। थानाक्षेत्र कैथी गांव निवासी रेखन खंगार परिवार सहित बांदा शहर के गायत्री नगर में रहकर मजदूरी करता है। रेखन ने बताया कि रविवार को सुबह वह मजदूरी करने चला गया था। पत्नी संतोषी (40) बगैर बताए बांदा से कालीदीन खंगार के साथ गांव के लिए निकल आई। बांदा मार्ग पर जसपुरा थानाक्षेत्र के भाथा गांव के पास वह बाइक से गिरकर मर गई। यह बात कालीदीन कह रहा। लेकिन यह सच नहीं है। पत्नी के अवैध संबंध कालीदीन से कई वर्षों से थे। इसी से तंग आकर वह गांव छोड़कर बांदा चला गया था। लेकिन पत्नी का संपर्क उससे बना रहा। रविवार को उसने पत्नी को बुलाकर साथ लाया और हत्या करके शव को गांव पहुंचा दिया। देर शाम जब उसे घटना की जानकारी हुई तब वह गांव पहुंचा। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर कैथी पुलिस चौकी इंचार्ज गुरुचरण सरोज रात में ही गांव पहुंचे और कथित प्रेमी कालीदीन को हिरासत में लेकर थाने ले आए।रेखन खंगार पत्नी संतोषी की हत्या का रिपोर्ट दर्ज करना चाहता है। लेकिन थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने घटनास्थल बांदा जनपद होने पर मना कर दिया। सोमवार को सुबह वह पत्नी के शव को लेकर जसपुरा बांदा पहुंच। यहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतका अपने पीछे पति रेखन, पुत्री नंदिनी, पुत्र दलजीत एवं शुभम को रोता बिलखता छोड़ गई। तथाकथित प्रेमी पुलिस हिरासत में थाने में बंद है।
