रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद पर्यटन के कदम जम्मू कश्मीर की ओर थमे हैं और गर्मी की छुट्टियों में उत्तराखंड की ओर बढ़े हैं। ज्यादातर यात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश का रिजर्वेशन करा रहे हैं। ट्रेवल्स एजेंसी में भी हरिद्वार जाने की बुकिंग बढ़ी है।
गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गर्मियों में छुट्टी में जम्मू कश्मीर की बुकिंग तकरीबन बंद जैसी है। छुट्टियों में बाहर जाने वाले लोग उत्तराखंड को मुफीद मानकर बुकिंग कर रहे हैं। ज्यादातर लोग हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ जाने के लिए टिकट करा रहे हैं। स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन ने बताया कि जम्मू कश्मीर का रिजर्वेशन नगण्य है। उत्तराखंड जाने के लिए औसतन आधा दर्जन रिजर्वेशन प्रतिदिन हो रहे हैं। ट्रैवल्स एजेंसी चलाने वाले राम जी मिश्रा, ज्वाला साहू ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश जाने की बुकिंग मिल रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को जाने की बुकिंग बढ़ी है। इनमें चित्रकूट धाम, मैहर, खजुराहो, उज्जैन आदि जगह शामिल है।

