विशेष संवाददाता
राठ/हमीरपुर—–रियल मीडिया नेटवfर्क में प्रकाशित खबर से बिलबिलाए भूमाफियाओं ने बीती रात न्यायालय में विचाराधीन करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर पुनः कब्जे का प्रयास किया। परंतु सजग मोहल्ले वासियों ने एक बार फिर उन्हें खदेड़ा।
गांधी पार्क के पीछे काफी बड़ा भूभाग,जिसकी कीमत करोड़ों में है और जिसका मामला भी न्यायालय में लंबित है। उस पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर पड़ चुकी है। लगभग 5-6 दिन पूर्व माफियाओं ने अर्धरात्रि के समय जेसीबी और अन्य सामान ले जाकर कब्जा करने का प्रयास किया। परंतु सजग मोहल्ले वासियों ने उनको बुरी तरह खदेड़ दिया था। मोहल्ले वासियों का कहना था कि संबंधित भू माफियाओं ने गलती भी मनाई थी। परंतु वह सभी एक बार फिर बीती रात्रि कब्जा करने की नीयत से जेसीबी लेकर पहुंचे, जिनको फिर भगाया गया। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि मोहल्लेवासियों का कहना था की जेसीबी पालिका परिषद की थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में यक्ष प्रश्न यह है कि इन भूमाफियाओं को आखिर संरक्षण कौन दे रहा है?
