भरुआ सुमेरपुर। नीट परीक्षा में बगैर किसी कोचिंग के प्रथम बार में ही सफलता अर्जित करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने छात्रा के घर पहुंच कर उसका मुंह मीठा कराया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग के समीप रहने वाले सगीर खान की बेटी सायना खान ने बगैर किसी कोचिंग के नीट परीक्षा प्रथम बार में ही उत्तीर्ण करते कस्बा सहित घर परिवार का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस सफलता से प्रभावित होकर रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे उसके घर पहुंचे और छात्रा का मुंह मीठा कराकर प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर छात्रा की मां नफीसा,पिता सगीर खान आदि परिजन मौजूद रहे।

