रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 15 में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है। साथ ही दिन भर अन्ना पशु कचरे को इधर से उधर फैला कर गंदगी में इजाफा करते हैं।
वार्ड संख्या 15 के निवासी एसपी शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, राम बहोरी, विवेक कुमार, राजकुमार द्विवेदी, मनीष गुप्ता आदि ने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मी सफाई के बाद कूड़े के ढेर जगह-जगह लगाकर गायब हो जाते हैं। वार्ड में हफ्तों कूड़ा गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती है। इससे कूड़े के ठेरों से बदबू फैलती है और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। वार्ड के वाशिंदो ने बताया कि वह समस्या से सभासद को अवगत करा चुके हैं।
सभासद राजू गुप्ता ने बताया कि वह अधिशासी अधिकारी से नियमित सफाई कराने की मांग कर चुके हैं। अगर वार्ड में कूड़े के ढेर लगाकर सफाई कर्मी गायब हो जाते हैं तो वह पुनः अधिशासी अधिकारी को अवगत कराकर समस्या का समाधान करायेंगें।

