कानपुर नगर निगम ने मनाया सफाई मित्र सम्मान समारोह


रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर, (21 जुलाई, 2025)-कानपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2024 में भारत में 13 वां स्थान एवं गंगा किनारे के 32 शहरों में 05 वॉ स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा सफाई कर्मचारियों को बधाई कार्यक्रम देते हुए सफाई कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया और कहा कि सफाई कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही यह सफलता प्राप्त हुई है। महापौर जी ने इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को अगले वर्ष और भी जोर-शोर से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि कानपुर नगर निगम प्रथम पायदान पर पहुॅच सके। कानपुर नगर निगम अपने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम में महापौर अपर नगर आयुक्त (प्रथम) मो0 अवेश, जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय शंखवार, डॉ. अमित सिंह गौर एवं अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर और वरिष्ठ लिपिक रफजुल रहमान ने सभी स्वच्छता कर्मचारियों को उनके प्रयासों और योगदान के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *