
रियल मीडिया
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में जल कल विभाग एवं अभियन्त्रण विभाग के साथ वाहन धुलाई सेन्टर एवं प्याऊ इत्यादि के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। महापौर जी द्वारा शहर में वाहन धुलाई सेन्टरों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जल कल विभाग में कुल 202 पंजीकृत धुलाई सेन्टर है। पानी के व्यावसायिक उपयोग के लिये भूगर्भ जल विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। महापौर ने निर्देशित किया पंजीकृत धुलाई सेन्टरों को 02 माह के लिये बन्द करायें। कुछ लोग जलापूर्ति विभाग की लाईन में बड़ी मोटर फिट करके जल कल विभाग का पानी बेच रहे है। साथ ही पंजीकृत के अतिरिक्त हजारों अवैध धुलाई सेन्टर है उन्हें पूर्णतया हटाये। जो सड़क पर बोरिंग उन्हें भी हटाये। महापौर जी द्वारा व्यावसायिक धुलाई सेन्टरों के पूछे जाने पर सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग अविरल कुमार सिंह ने अवगत कराया कि भूगर्भ जल विभाग में 103 पंजीकृत सेन्टर है, जो बड़ी कम्पनियों के है जैसे मारूती, टाटा इत्यादि, ये सेन्टर पानी का रि-साइकिल भी करते है। भूगर्भ जल विभाग के पास कर्मचारियों की भी कमी है। आवासीय और कृषि के उपयोग पर हम कार्यवाही नहीं कर सकते है।
महापौर ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध बोरिंग के लिये भूगर्भ जल विभाग को कार्यवाही हेतु सहयोग करें। महापौर द्वारा सीवर सफाई के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक जल कल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि शहर में 70 किलोमीटर ट्रंक लाइन की सीवर सफाई हो चुकी है। प्याऊ के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अपर नगर आयुक्त मो0 अवेश ने अवगत कराया कि इस बार घड़े के स्थान पर 58 स्थानों पर वाटर कूलर लगाये जा चुके है।
मा0 महापौर जी द्वारा सिविल लाइन्स स्थित गुलाब बाबू के हाते में कई वर्षो से सीवर नाला भराव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशाषी अभियन्ता आर0के0 सिंह0 ने अवगत कराया कि वहॉ पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देश के क्रम में पाइप लाईन डाल दिया गया। अम्बा नर्सिंग होम के बाहर सीवर भराव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक जल कल आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वहॉ पर 1600 एमएम व्यास की पाइप के स्थान पर जल निगम द्वारा 800-800 के दो पाइप डाल दिये गये है, जिसके कारण प्रतिदिन समस्या बनी रहती है, इसके लिये जल निगम द्वारा एक करोड़ का बजट मांगा गया है। महापौर ने निर्देशित किया नगर निगम के अभियान के साथ जल कल के भी अधिकारी भी रहें, ताकि टीम के साथ जल कल विभाग से सम्बन्धित अवैध बोरिंग, जलकल का दुरूपयोग इत्यादि का निस्तारण हो सके।
बैठक में अपर नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव, अधिशाषी अभियन्ता, नगर निगम जोन-2 दिवाकर भास्कर, जोन-3 राजेश कुमार, जोन-4 आर0के0 तिवारी, जोन-5 कमलेश पटेल, जोन-6 आर0के0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, जलकल जोन-1, राजकुमार सिंह, जोन-2 जगतपाल, जोन-3 नबीला खान, जोन-4 पी0के0सिंह, जोन-5 रामेन्द्र पाण्डेय, जोन-6, मो0 शमीम इत्यादि भी उपस्थित रहे।
