भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में रास्ते में बंधी भैंस के डंडा मारने पर दो पक्षो में विवाद हो गया। दोनों पक्षो में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है।
टेढ़ा निवासी लक्ष्मी का आरोप है कि उसकी भैंस दरवाजे पर बंधी थी। पड़ोसी वंदना घर से डंडा लेकर निकली और भैंस को मारने लगी मना करने पर शिवकरण, कौशिल्या, पुष्पेंद्र, वंदना ने गाली गलौज करके लात घूसों से जमकर मारा पीटा। इसी तरह बंदना का आरोप है कि वह पानी भरने जा रही थी। रास्ते में भैंस बंधी थी। जिसे उसने हाक दिया था। इससे नाराज होकर जयकरण, अनीता, अजय, लक्ष्मी ने नाराज होकर गाली गलौज करके जमकर मारा पीटा। पुलिस दोनों पक्षो के आठ लोगों को नामजद करके मारपीट गाली गलौज का मुकदमा दर्ज किया है।
