० पुराने संसाधनों के सहारे है ग्रामीण
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत सौंखर के मजरा नरायनपुर में ग्रामीणो को नमामि गंगे का पानी नहीं नसीब हो रहा है जबकि विभाग का दावा है कि हर घर स्वच्छ जल पहुंच रहा है हकीकत में यह दावा खोखला है।
नरायनपुर के वाशिंदे महेश साहू, कामता प्रसाद, राकेश साहू, विजयपाल, बरदानी प्रजापति, रामसजीवन यादव आदि ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद से अब तक एक बूंद पानी नमामि गंगे की परियोजना का नहीं मिला है। आज भी ग्रामीण पुराने संसाधनों से काम चलाने का विवश है। ग्रामीणों ने बताया कि वह इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई भी सक्षम अधिकारी गांव नहीं आया है। ऐसा नहीं है की पाइपलाइन में पानी नहीं आ रहा है पानी प्रतिदिन आता है लेकिन लीकेज होने के कारण लोगों के घरो में पहुंचने के बजाय नाले में बहकर जा रहा है।
नमामि गंगे के अवर अभियंता शशांक मिश्रा ने कहा कि वह गांव पहुंचकर समस्या का समाधान कराएंगें।

