रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। जनसंघ के संस्थापक एक देश दो विधान के विरोधी, राष्ट्रीय एकता के प्रबल समर्थक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सदर विधायक के आवास पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सदर विधायक के आवास पर भाजपाइयों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि मुखर्जी एक देश दो विधान के मुखर विरोधी थे। उनके इसी विरोध के चलते उन्हें जेल में डाल दिया गया था। जेल में ही उन्होंने 23 जून 1953 को अंतिम सांस ली थी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, अरविंद श्रीवास्तव, मोनू गुप्ता, कमलेश प्रजापति, शैलेंद्र सिंह दीपू, पूर्व प्रधान बिहारीलाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

