राठ—–मौदहा डैम पर पिकनिक मनाने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कोतवाली राठ थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना निवासी 21 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में कर्मचारी था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम रोहित अपने नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर कुलदीप और अन्य सहकर्मियों के साथ मुस्करा थाना क्षेत्र के मौदहा डैम पर पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान नहाते समय रोहित गहरे पानी में उतर गया और डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
घटना की खबर लगते ही रोहित के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई कृष्ण गोपाल ने नर्सिंग होम संचालक और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन पहले रोहित का डॉक्टर कुलदीप से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उनका आरोप है कि इसी रंजिश में रोहित की हत्या कर शव को बांध में फेंक दिया गया।
मुस्करा थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि युवक परा खेड़ा क्षेत्र की तरफ डूबा है। अंधेरा होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था। गुरुवार सुबह से स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
