लगातार हो रही बारिश से तिल की फसल में संकट गहराया


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। लगातार बारिश होने से शुरुआत में ही तिल की फसल को झटका लगने की संभावना बलवती हो उठी है। किसानों का मानना है कि लगातार बारिश तिल को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
पिछले कई दिनों से तकरीबन प्रतिदिन बारिश हो रही है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने से खेतों में पानी भरने लगा है। इससे तिल की फसल में शुरुआती दौर में ही झटका लगने की संभावना बलवती होने लगी है। बता दे कि जून के आखिरी सप्ताह में किसानों ने अस्सी फ़ीसदी तिल बो दी है। इसकी बुवाई होने के बाद बारिश का क्रम जारी है। प्रतिदिन बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान मानसिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, उदयभान, इंद्रपाल, नवीन यादव, चंद्रपाल, रामकिशोर आदि ने बताया कि तिल की बुवाई होने के बाद बारिश का क्रम जारी रहने से इस फसल में संकट के बदले मंडराने लगे हैं। लगातार बारिश होने से यह फसल अभी तक ढंग से उगी भी नहीं है। अगर और बारिश होती है तो इसके उगाने की संभावना क्षीण हो जाएगी। कृषि रक्षा इकाई के तकनीकी सहायक अजित कुमार शुक्ला ने कहा कि तिल की बुवाई के बाद कम से कम एक सप्ताह बारिश नहीं होनी चाहिए। तभी जमाव सही ढंग से हो पता है। अगर जल्दी-जल्दी बारिश होती है तो तिल की फसल उगने की संभावना क्षीण हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *