सांसद ने लंच पैकेट बांट देखी बाढ़ की विभीषिका

सांसद बोले सदन में उठायेगें मुद्दा

हमीरपुर। हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट के सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत लोकसभा सत्र छोड़कर मंगलवार को हमीरपुर पंहुचे और बाढ़ पीडितों के मध्य पंहुचकर लंच पैकेटों का वितरण कराकर उनका हालचाल पूंछकर कहा कि वह इस त्रासदी से हुये नुकसान का मुद्दा सदन में उठाकर केन्द्र सरकार से बाढ़ पीडितों की मदद की मांग करेगें। उन्होंने बताया कि इस विभीषिका के बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
सपा सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को बाढ प्रभावित मनकी खुर्द, मनकी बुजुर्ग, चौरा देवी, केसरिया डेरा, बेतवा घाट, पौथिया मार्ग, शंकरी पीपल, गांधी नगर आदि में पंहुचकर बाढ़ पीडितों को लंच पैकेटों का वितरण कराया। उन्होंने कहा कि वह इस भयंकर त्रासदी को सदन में उठायेंगे। इस त्रासदी के बारे में प्रधानमंत्री को पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इदरीश खान, वरिष्ठ सपा नेता शुभकरण सिंह परिहार, ओपी सोनकर, राजबहादुर पाल, मानसिंह यादव, मुलायम सिंह राजपूत, सत्यपाल यादव, माया बाल्मीकि, संजय यादव, सौरभ यादव, वेदप्रकाश वर्मा, सलीम खान, हरिनरायन निषाद, युगांक मिश्रा, दुर्वेश निषाद, वर्षा नामदेव, अभय सिंह, अवधेश यादव, राघवेन्द्र यादव, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *