रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। पारा रैपुरा के राजकीय हाईस्कूल में समर कैंप के 17वें दिन योगाभ्यास के साथ पर्यावरण संरक्षण के जागरूक किया गया।
प्रधानाध्यापिका रंजना रघुवंशी की निगरानी में छात्र छात्राओं ने योग एवं व्यायाम का अभ्यास किया। विभिन्न गतिविधियों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे।इस मौके पर बच्चों को कपड़े के बैग,जूट के बैग, कागज के बैग एवं लिफाफे आदि बनाना सिखाया गया।

