पंप मालिक ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
भरुआ सुमेरपुर। बांदा मार्ग में टेढा गांव के समीप संचालित पेट्रोल पंप से अज्ञात चालक 43993 रुपए का डीजल पेट्रोल भरवाकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना 16 अप्रैल की तड़के 4 बजे की है। पेट्रोल पंप मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बे के बांदा मार्ग में टेढा गांव के समीप नरहे बाबा मंदिर के पास राम फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप संचालित है। 16 अप्रैल को तड़के 4 बजे एक सफेद चार पहिया गाड़ी आई। उसमें छोटे जरीकेन रखे हुए थे। चालक ने पंप कर्मी से जरीकेनों में 40572 रुपए का डीजल भरवाया और गाड़ी में 3421 रुपए का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद मशीन से गाड़ी को हटाकर किनारे खड़ी करने की बात कहकर गाड़ी बढाई और रफूचक्कर हो गया। यह सब कुछ इतनी तेजी के साथ घटित हुआ कि कोई कुछ नहीं समझ सका। घटना के समय पंप में कमी संदीप, संजू उर्फ ओम, दरबारी मौजूद थे। पेट्रोल पंप कर्मियों ने घटना से पंप मालिक को अवगत कराया। पंप मालिक नीलम सिंह ने अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
