रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल से एक युवती नगदी, जेवर लेकर दोस्त के साथ फरार हो गई है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवती को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है।
धर्मेश्वर बाबा मुहाल निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर में रखे एक लाख नब्बे हजार रुपए एवं 800 ग्राम चांदी, 10 ग्राम सोने के जेवरात लेकर बांदा जिले के पैलानी थानाक्षेत्र के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके युवक युवती की तलाश शुरू कर दी है।
