रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। विद्युत वितरण सबस्टेशन में कस्बे के फीडर की मशीन में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति ठप हो गई।
33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में कस्बे के फीडर की मशीन में खराबी आने से शाम करीब 3:00 बजे कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। इससे कस्बे के लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे।अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया की मरम्मत कार्य जारी है। जल्द ही आपूर्ति शुरू होगी।
