रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत मिहुना में बारिश का पानी गांव में घुस जाने से लोगों का आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ब्लॉक प्रमुख से की है। ब्लॉक प्रमुख ने समस्या के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। मिहुना गांव निवासी गुलाब यादव, महेंद्र कुमार,संगीता,संतोष कुमारी, मीरा, शैलेंद्र, पंकज, श्यामकली,प्रेमा, श्यामबाबू आदि ने ब्लॉक प्रमुख जय नारायण सिंह यादव को शिकायत सौंपी।जिसमें अवगत कराया है कि गांव के मध्य एक वर्ष पूर्व जिला पंचायत ने सीसी मार्ग का निर्माण कराया था। इस मार्ग के किनारे नाली निर्माण न होने से गांव का गंदा पानी मध्य में खाली पड़ी जगह पर एकत्र होता रहा है। बारिश होने के बाद यह पानी बस्ती में घुस गया है। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया है। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख से समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार को समस्या के समाधान कराने के लिए निर्देशित किया है।

