भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को देर शाम रिमझिम बरसात के दौरान चल रही तेज हवा के कारण दीवार ढहने से अधेड़ महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सदर से कानपुर रेफर किया गया है। महिला की हालत स्थिर बनी हुई है।
मंगलवार को देर शाम तेज हवाओं के साथ हो रही रिमझिम बारिश के दौरान मुंडेरा में रिहायशी मकान की दीवार ढह गई । गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि इस दौरान आंगन में कार्य कर रही उसकी पत्नी सरवन देवी (50) दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर उसे रात में ही कानपुर के हैलेट अस्पताल को रेफर किया गया। कानपुर में उपचार के दौरान उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
