फालोअप
भरुआ सुमेरपुर। आधा दर्जन सहित कुछ अज्ञात को नामजद करके मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतका के परिजन शव को उसकी ससुराल गिरवा थाना क्षेत्र के मनिपुर गांव ले गए। सुबह परिजनों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र ने दी। उधर हत्या, मारपीट, दलित उत्पीड़न एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर विवेचना सीओ सदर करेंगे।
भाई के साथ हो रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करते समय धक्का लगने से चबूतरे में गिरकर गंभीर चोट लगने से इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत दर्ज हुए मुकदमे के उपरांत परिजन शव को मृतका की ससुराल मनीपुर थाना गिरवा बांदा लेकर पहुंचे। मंगलवार को इकलौते पुत्र रोहित कुमार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया उधर दलित उत्पीड़न एक्ट में दर्ज हुए मुकदमे के कारण मुकदमे की विवेचना सीओ सदर करेंगे। पुलिस कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मुकदमे में पुलिस ने आधा दर्जन महिला पुरुषों को नामजद करके कुछ अज्ञात को भी नामजद किया है।
