दबंग ने युवक को मारी गोली, हुआ गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर

राठ—- कस्बे के अतरौलिया इलाके में मामूली विवाद के चलते एक दबंग व्यक्ति ने 30 वर्षीय एक युवक पर अवैध तमंचे से फायर कर उसे गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के अतरौलिया इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनीष कुमार पुत्र कमलापत का विवाद मोहल्ले में ही रहने वाले बऊआ नाम के एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोप है कि उक्त दबंग व्यक्ति ने अवैध तमंचे से मनीष कुमार पर फायर कर दिया तथा गोली मनीष कुमार के सीने में जा लगी। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक कनिष्क माहुर ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे नजदीकी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव का रहने वाला है। जो कि राठ नगर के अतरौलिया इलाके में किराए से रहता है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल व्यक्ति को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है तथा मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *