भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में चार लोगों ने अकारण गाली गलौज करते हुए लाठी से प्रहार करके लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
बदनपुर निवासी विनीत का आरोप है कि 9 अप्रैल को शाम 7:00 बजे पड़ोसी सुखराम अपने पुत्र संतु, मोहित एवं पत्नी सुनीता के साथ आया और अकारण गाली गलौज करने लगा। मना करने पर सुनीता ने लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। चारों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
